हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,कल्याण में शिया कम्युनिटी के प्रतिनिधि मंडल ने कब्रस्तान की मांग को लेकर कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका के अतिरिक्त आयुक्त मंगेश चितले से मुलाकात कर उन्हें विज्ञापन सौंपा।
अधिकारी से मुलाकात के बाद शिया समुदाय के अफसर सय्यद ने कहा कि केडीएमसी क्षेत्र में शिया समुदाय के लगभग 7 से 8 हजार लोग रहते हैं, जो बीते 30 सालों से अपनी अलग दफनभूमि की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि दफनभूमि नहीं होने से शव को दफनाने के लिए मुंबई ले जाना पड़ता है जिसमें मृतक के परिजनों को खर्च के अलावा कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने यह मांग की है, कि हम लोग भी महापालिका को समय पर टैक्स देते हैं, लिहाज़ा करदाता नागरिक होने के नाते प्रशासन हमारी मांग का जल्द से जल्द संज्ञान लें।
वहीं शिया समुदाय के मौलाना ज़ैगम अब्बास ने कहा कि कुछ साल पहले केडीएमसी ने टिटवाला में शिया समुदाय को दफनभूमि की ज़मीन आवंटित की थी, लेकिन स्थानिक नागरिकों के विरोध के चलते वहां कब्रस्तान नहीं बन पाया। इसलिए उस जगह से कब्रस्तान के आवंटन को रद्द कर केडीएमसी क्षेत्र में अन्य किसी जगह पर कब्रस्तान की अनुमति देने की मांग शिया समुदाय ने की है।